नमक के डिब्बे में 5 लौंग रखने से क्या होता है?


By Sahil31, Aug 2024 09:51 AMnaidunia.com

नमक में रखें 5 लौंग

वास्तु शास्त्र में नमक से जुड़े कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं। 5 लौंग को नमक के डब्बे में रखना फायदेमंद माना जाता है।

धन की समस्या होगी दूर

नमक के डिब्बे में 5 लौंग रखने से धन की समस्या समाप्त हो सकती है। इतना ही नहीं, आपको पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान

माना जाता है कि नमक में लौंग रखने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं। धन की देवी के मेहरबान होने से आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है।

पैसों में होगी बरकत

जिन लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्हें लौंग का उपाय जरूर अपनाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा करने से पैसों में बरकत भी होती है।

घर की नकारात्मकता होगी दूर

नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर की सुख-शांति भंग हो जाती है। खैर, किचन या घर के किसी भी हिस्से में नमक के डब्बे में लौंग डालकर रख देंगे तो नकारात्मकता नष्ट हो जाएगी।

सुख-समृद्धि बढ़ेगी

ज्योतिष शास्त्र में भी माना जाता है कि नमक और लौंग को एक साथ रखने से घर की सुख-समृद्धि निरंतर बढ़ती रहती है।

क्लेश होगा समाप्त

लौंग और नमक का उपाय अपनाने से घर का क्लेश समाप्त हो जाता है। खासकर पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े को शांत करना है तो इस उपाय को जरूर अपनाएं।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि नहीं की जा सकती है।

यहां हमने जाना कि नमक के डिब्बे में लौंग रखने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बाथरूम में नमक और फिटकरी रखने के फायदे