नहाने से पहले नाभि में डालें घी मिलेंगे 4 फायदे


By Arbaaj12, Nov 2024 09:00 AMnaidunia.com

नाभि शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। नहाने से पहले नाभि में घी डालना सेहत के लिहाज से फायदेमंद माना जाता है।

घी पोषक तत्व

घी में विटामिन ए, विटामिन ई, कैल्शियम और ओमेगा 3 जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसलिए, घी नाभि में रखना फायदेमंद होता है।

दर्द से राहत

जोड़ों में होने वाले दर्द से भी घी राहत दिलाता है। यदि आपके जोड़ों में दर्द होता है, तो नाभि में रोज घी रखना चाहिए।

स्किन स्मूथ

अगर आप स्मूथ स्किन चाहते है, तो नाभि में घी का जरूर लगाएं। नाभि में रोजाना घी रखने से स्किन स्मूथ बनी रहती है।

पाचन दुरुस्त

नाभि में घी रखने से पाचन दुरुस्त होता है। यदि आपको कब्ज की समस्या है, तो इसका इस्तेमाल रोजाना किया करें।

आंखें हेल्दी

आंखों को हेल्दी बनाने के लिए भी घी फायदेमंद होता है। यदि नियमित रूप से नाभि में घी रखते है, तो आंखों आपके लंबे समय तक हेल्दी रहते है।

कब रखें घी?

नाभि में घी नहाने से कम से कम 2 घंटे पहले रखें। इसके अलावा आप रात में रखकर सुबह भी स्नान कर सकते है। नाभि में 2-3 बूंद घी की रखें।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डायबिटीज में रामबाण है बेलपत्र, नहीं बढ़ेगा शुगर