चेहरे पर कसाव लाता है चावल का पानी, ऐसे करें इस्तेमाल


By Prakhar Pandey28, Jul 2023 02:28 PMnaidunia.com

चावल

चावल के पानी में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते है। आइए जानते हैं चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कैसे करे चावल के पानी का इस्तेमाल?

वरदान

चावल का पानी चेहरे के दाग-धब्बों और टैनिंग से राहत दिलाने में किसी वरदान से कम नहीं है। स्किन पर इस पानी का उपयोग करने से कई फायदे मिलेंगे।

स्किन प्रॉब्लम

मानसून के सीजन में उमस के कारण स्किन ऑयली और चिपचिपी हो जाती है। इसलिए स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए आपको चावल के पानी का उपयोग करना चाहिए।

क्लीनर

चावल के पानी को फेस के लिए क्लींजर के तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कॉटन बॉल से हल्के हाथों से आप इसे स्किन पर लगाएं और सूखने दे। ऐसा करने से स्किन जल्द साफ होगी।

एंटी एजिंग

चावल के पानी में एंटी एजिंग की खूबियां भी होती है। राइस वाटर स्किन को टाइट करता है और हाइड्रेट कर स्किन की नमी को लौटाने का काम करता है।

ड्राई स्किन

स्किन ड्राई होने पर राइस वॉटर को अपने नहाने के पानी में मिला लें। स्किन की ड्राइनेस को दूर करने में यह उपाय बेहद उपयोग हो सकता है।

कैसे बनाए पानी?

राइस वाटर बनाने के लिए एक कटोरी में चावल लें और उसे अच्छी तरह से धो लें। रात भर के लिए चावल को भिगो दे और अगले दिन इसके पानी की माड़ निकाल ले।

बोटल

इसके पानी को छानकर एक बोतल में भर लें। रोजाना आप इस पानी का उपयोग टोनर की तरह कर सकते है। स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लेकर ही राइस वाटर के उपाय को अपनाएं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

स्टैमिना बढ़ाने के लिए खाएं ये 6 फूड्स