Rose Water: ग्लोइंग स्किन के लिए गुलाब जल में मिलाकर लगाएं ये चीजें


By Kushagra Valuskar2023-02-23, 15:31 ISTnaidunia.com

एलोवेरा जेल

आप चेहरे पर गुलाब जल में एलोवेरा जेल मिलाकर लगा सकते हैं। एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो दाग-धब्बों को मिटाता है।

कोकोनेट मिल्क

आप चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए गुलाब जल में कोकोनट मिल्क मिलाकर लगा सकते हैं।

ग्लिसरीन

गुलाब जल और ग्लिसरीन को लगाने से फेस की चमक बढ़ती है। साथ ही दाग-धब्बे से छुटकारा मिलेगा। ग्लिसरीन लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

चंदन पाउडर

चेहरे के दाग-धब्बों और मुहांसों को मिटाने के लिए गुलाब जल में चंदन पाउडर मिलाकर लगा सकते हैं। चंदन पाउडर जलन और रेडनेस को कम करता है।

गुलाब जल लगाने के फायदे

सप्ताह में दो से तीन बार गुलाब जल लगाने से त्वचा से जुड़ी कई समस्या दूर हो जाएंगी। फोड़े-फुंसियों और खुजली की समस्या से राहत मिलेगी।

पीएच लेवल

त्वचा के पीएस को बैलेंस रखना जरूरी है। गुलाब जल स्किन के पीएल लेवल को संतुलित बनाए रखता है।

सनबर्न में सहायक

रोज वाटर फ्री रेडिकल्स के असर को कम करके सनबर्न से राहत दिलाता है।

घर पर बनाएं रोज वाटर

एक ताजा गुलाब की इसकी पखुंडियां अलग कर लें। एक पैन में डिस्टिल्ड वाटर और रोज पेटल्स डालें। अब धीमी आंच पर उबलने दें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे छलनी से छानकर बोतल में भर लें।

क्लींजर

गुलाब जल का इस्तेमाल क्लींजर के तौर पर किया जा सकता है। इससे फेस पर जमी गंदगी और डर्ट रिमूव हो जाता है।

टोनर

आप गुलाब जल को टोनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन हाइड्रेट और चमक आती है।

मॉइश्चराइजर

अगर आपकी स्किन काफी सेंसिटिव है। ऐसे में आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेकअप रिमूवर

आप गुलाब जल से मेकअप भी रिमूव कर सकते हैं। रोज़ वाटर मेकअप को बेहतर तरीके से क्लीन कर सकता है।

Vaani Kapoor: वाणी कपूर का कातिलाना अंदाज देख, फिदा हुए फैंस