रातोंरात बदल जाएगी किस्मत! जानें तकिये के नीचे काली मिर्च रखकर सोने के चमत्कारी


By Lakshita Negi17, Dec 2024 02:30 PMnaidunia.com

काली मिर्च का इस्तेमाल

किचन में पाई जाने वाली काली मिर्च का इस्तेमाल हर कोई खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए करता है, लेकिन क्या आपको पता है इसे सिर्फ खाने के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन में सुख-समृद्धि और पॉजिटिविटी के लिए भी किया जाता है। हमारे इस लेख में हम आपको इससे होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।

काली मिर्च तकिए के नीचे रखने से नेगेटिव एनर्जी से बचाव

अगर आपको अक्सर टेंशन, बुरे सपनों या घर में नेगेटिविटी फील होती है, तो अपने तकिये के नीचे काली मिर्च रखकर सोने से ये परेशानी दूर हो सकती हैं। काली मिर्च को नेगेटिविटी को खत्म करने का प्रतीक माना जाता है।

काली मिर्च के इस्तेमाल से बुरी नजर का असर होगा कम

काली मिर्च को बुरी नजर को दूर करने का असरदार तरीका माना जाता है। रात में सोने से पहले इसे तकिये के नीचे रखने से नेगिटिव एनर्जी आपसे दूर रहती है।

काली मिर्च पैसों के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तकिये के नीचे 5 काली मिर्च रखकर सोने से धन संबंधी दिक्कतें धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।

काली मिर्च के इस्तेमाल से लाइफ में शांति और उन्नति

अगर आपको काम में रुकावट महसूस हो रही है या कोई टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है, तो काली मिर्च का यह छोटा सा उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

काली मिर्च बुरे सपनों को कम करने के लिए

रात को सोते वक्त बुरे या डरावने सपने आते हैं, तो काली मिर्च को अपने तकिये के नीचे रखने से आपका दिमाग शांत रहता है और डरावने सपनों से छुटकारा मिलता है। इससे नींद की क्वालिटी भी अच्छी होती है।

काली मिर्च उपाय करने का तरीका

सोने से पहले तकिये के नीचे 5 काली मिर्च रखें और सुबह उठकर इन्हें बहते पानी में फेंक दें। इस प्रक्रिया को लगातार 5 दिनों तक करें।

इस लेख में दी गई सारी जानकारी सामान्य सूचना पर आधारित है। इस तरह की अन्य जानकारियों के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

पौष अमावस्या के दिन इस एक रंग के कपड़े पहनें, जीवन में बनी रहेगी खुशहाली