सेहत के लिहाज से लौंग का पानी फायदेमंद होता है। वास्तु शास्त्र में लौंग के पानी से जुड़े उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर घर की सुख-शांति बनी रहती है।
घर के मेन गेट पर लौंग के पानी का छिड़काव करना शुभ माना जाता है। इस उपाय को अपनाने से नकारात्मकता नष्ट होती है।
नजर दोष से परेशान रहने वालों को घर के मेन गेट पर लौंग के पानी का छिड़काव करना चाहिए। इससे धीरे-धीरे बुरी नजर का प्रभाव कम होगा।
लौंग के पानी का छिड़काव करने से धन वृद्धि होती है। इतना ही नहीं, पैसों से जुड़ी किल्लत से छुटकारा भी मिल जाता है।
घर के ऊपर वास्तु दोष हावी हो जाता है तो लौंग के पानी का छिड़काव मुख्य द्वार पर करें। माना जाता है कि इस एक उपाय से दोष का प्रभाव घर पर नहीं पड़ता है।
कुंडली में रोग दोष होने के कारण घर में कोई न कोई हमेशा बीमार रहता है। इससे खुद का बचाव करना चाहते हैं तो लौंग के पानी का छिड़काव मेन गेट पर करना शुरू कर दें।
लौंग के पानी का छिड़काव करने से घर के ऊपर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है। इतना ही नहीं, इससे नकारात्मकता का प्रभाव भी न के बराबर पड़ता है।
लौंग के पानी से घर के मेन गेट पर छिड़काव करेंगे तो सुख-शांति में बढ़ोतरी होगी। परिवार में चल रहा कलह का माहौल शांत होगा।
लौंग के पानी का छिड़काव मेन गेट पर करना शुभ माना जाता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ Image Source: Canva