घर की दहलीज पर लौंग के पानी का छिड़काव करना शुभ होता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा करने से घर की ज्यादातर समस्याएं दूर हो जाएंगी।
लौंग के पानी का छिड़काव रोजाना सुबह करें। ऐसा करने से घर की नकारात्मकता नष्ट होती है और उसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर नहीं पड़ता है।
बुरी नजर से खुद का बचाव करना चाहते हैं तो घर के मेन गेट पर लौंग के पानी का छिड़काव करें। दरअसल, लौंग नजर दोष को नष्ट करता है।
आर्थिक नुकसान का सामना करने वालों को मेन गेट पर पानी का छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने से घर के अंदर मां लक्ष्मी प्रवेश करेंगी।
घर से वास्तु दोष के प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो लौंग के पानी का छिड़काव करें। इससे वास्तु दोष का प्रभाव घर पर नहीं पड़ता है।
मुख्य द्वार पर लौंग के पानी का छिड़काव करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है। पॉजिटिव एनर्जी का असर आपके जीवन पर भी देखने को मिलेगा।
घर की सुख-शांति बरकरार रखना चाहते हैं तो सुबह और शाम दोनों समय मुख्य द्वार के पास पानी का छिड़काव करें।
यहां दी गई तमाम जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि लौंग का पानी मेन गेट पर छिड़कने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ