पानी में हल्दी मिलाकर नहाने से नहीं होगी धन की कमी


By Sameer Deshpande2023-05-17, 07:43 ISTnaidunia.com

हल्दी है फायदेमंद

हमारे किचन में पाई जाने वाली हल्दी हमारी सेहत और सौंदर्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

धार्मिक लाभ भी

क्या आप जानते हैं इस हल्दी के बहुत से धार्मिक लाभ भी है। हल्दी के उपाय से व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि आती है।

हल्दी के पानी से नहाने के फायदे

ज्योतिष शास्त्र के कई उपायों में हल्दी को अहम बताया गया है। इन्हीं में एक उपाय है हल्दी के पानी से नहाना।

ऐसे बनाए हल्दी का पानी

नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाले। हल्दी के तल में बैठने तक इंतजार करें और फिर नहाएं।

नकारात्मकता दूर होती है

ज्योतिष शास्त्र हल्दी के पानी से नहाने से जीवन की नकारात्मकता दूर करने में बहुत मददगार होती है।

भाग्योदय होता है

हल्दी के पानी से नहाने से आपके जीवन में भाग्योदय होता है। हल्दी में रोगाणुओं को खत्म करने की क्षमता होती है। यह शरीर को साफ करता है

शादी के लिए उपाय

जिनकी शादी में रूकावट आ रही हो, तो हर गुरुवार को हल्दी के पानी से नहाने से मदद मिलेगी।

सकारात्मकता आएगी

इसके अलावा हर गुरुवार भगवान विष्णु को हल्दी लगाने से भी जल्दी शादी होने के योग बनेंगे और जीवन में सकारात्मकता आएगी।

गुरु प्रबल होता है

यदि आपकी कुंडली में गुरू कमजोर है तो आपके भाग्य और धन पर विपरित प्रभाव पड़ता है।

धन के योग बनेंगे

गुरु दोष दूर करने के लिए आपको हल्दी के पानी से नहाना चाहिए। इससे गुरु की नकारात्मकता कम होगी और धन के योग बनेंगे।

मुंहासे की समस्या से निजात दिलाए सिरका, ऐसे करें इस्तेमाल