मुख्य द्वार पर नमक की पोटली बांधने से क्या होगा?


By Sahil26, Feb 2024 05:00 PMnaidunia.com

नमक के टोटके

किचन में सभी नमक का इस्तेमाल करते हैं। खाने का स्वाद बढ़ाने वाला नमक घर में हो रहे झगड़ो पर भी रोक लगा सकता है। बशर्ते इससे जुड़े उपाय आपको करने होंगे।

नमक की पोटली बांधे

वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। मेन गेट पर नमक की पोटली बांधने से जीवन की ज्यादातर परेशानियां दूर हो जाएंगी।

घर की नकारात्मकता होगी दूर

मान्यता के अनुसार, नमक की पोटली मुख्य द्वार पर लटकाने से घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करेगी। बता दें कि नकारात्मकता का बुरा असर सेहत पर भी पड़ता है।

पति-पत्नी का झगड़ा होगा दूर

जिन कपल के बीच हद से ज्यादा झगड़ा होता है उन्हें मेन गेट पर नमक की पोटली बांध लेनी चाहिए। इस उपाय को अपनाने के बाद पति-पत्नी का झगड़ा खत्म हो सकता है।

कैसे बांधे नमक की पोटली?

सवाल खड़ा होता है कि नमक की पोटली को मेन गेट पर कैसे बांधें। इसका बेहद आसान तरीका है साबुत नमक को एक लाल पोटली में लपेटकर मुख्य दरवाजे पर टांग दें।

बहस से बचने का उपाय

यदि कपल के बीच छोटी-छोटी बात पर बहस हो रही है तो बेडरूम के एक कोने में सेंधा नमक या साबुत नमक का एक टुकड़ा रख दें। इस उपाय को अपनाने से घर के अंदर शांति बनी रहेगी।

नमक के पानी से पोछा लगाएं

घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए पोछा लगाते समय पानी में चुटकी भर नमक डालें। ऐसा रोजाना करने से परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा।

विवाद होगा खत्म

धार्मिक मान्यता के अनुसार, नमक से जुड़े टोटके अपनाते ही विवाद खत्म हो जाएगा। इतना ही नहीं, झगड़ों से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा।

यहां हमने जाना कि नमक की पोटली को मेन गेट पर बांधने के क्या फायदे होते हैं। ऐसी ही अन्य रोचक जानकारी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नारियल के उपाय से दूर होगी कंगाली