पौधे हरे भरे रहते हैं तो घर का पूरा वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। पौधों की देखभाल के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।
अक्सर ऐसा होता है कि गमले में पौधे लगाने के बाद मुरझा जाते हैं। आज बात कर रहे हैं कि माचिस की तीलियों का प्रयोग करके पौधों की कैसे देखभाल कर सकते हैं।
ज्यादातर देखा जाता है कि मिट्टी में कीड़े लगने से पौधे मुरझा जाते हैं। इससे बचने के लिए माचिस की तीलियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
माचिस में मौजूद ज्वलनशील मसाला कीटनाशक दवा के तौर पर काम करता है, जो पौधों को मजबूती देने के साथ कीड़ों से भी बचाने में भी मददगार है।
माचिस की तीलियों को बनाने में सल्फर, फास्फोरस और मैग्नीशियम क्लोरोफिल का प्रयोग किया जाता है। ये सभी रासायनिक पदार्थ कीड़ों को मार देते हैं और उन्हें पनपने नहीं देते हैं।
अब सवाल खड़ा होता है कि पौधों के गमले में माचिस की तीलियों का कैसे उपयोग करें, जिससे पौधों का किड़ों से बचाव हो पाएगा।
गमले में माचिस की तीलियां लगाने से पहले मिट्टी को हल्की गिली जरूर कर लें। इसके बाद तीलियों को ज्वलनशील मसाले की तरफ से गमले में दबा दें।
पौधे की मिट्टी गिली रहेगी तो माचिस की तीलियों में मौजूद रसायन गमले तक आसानी से पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही, मिट्टी में कीड़े लगने का खतरा कम हो जाएगा और पौधे की अच्छी ग्रोथ होगी।