Gardening Tips: गमले में लगाएं माचिस की तीलियां, तेजी से बढ़ेगा पौधा


By Sahil05, Nov 2023 03:33 PMnaidunia.com

हरे भरे पौधे

पौधे हरे भरे रहते हैं तो घर का पूरा वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। पौधों की देखभाल के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।

माचिस की तीलियां

अक्सर ऐसा होता है कि गमले में पौधे लगाने के बाद मुरझा जाते हैं। आज बात कर रहे हैं कि माचिस की तीलियों का प्रयोग करके पौधों की कैसे देखभाल कर सकते हैं।

कीड़ों से बचाव

ज्यादातर देखा जाता है कि मिट्टी में कीड़े लगने से पौधे मुरझा जाते हैं। इससे बचने के लिए माचिस की तीलियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कीटनाशक दवा

माचिस में मौजूद ज्वलनशील मसाला कीटनाशक दवा के तौर पर काम करता है, जो पौधों को मजबूती देने के साथ कीड़ों से भी बचाने में भी मददगार है।

कीड़े नहीं पनपते

माचिस की तीलियों को बनाने में सल्फर, फास्फोरस और मैग्नीशियम क्लोरोफिल का प्रयोग किया जाता है। ये सभी रासायनिक पदार्थ कीड़ों को मार देते हैं और उन्हें पनपने नहीं देते हैं।

गमले में कैसे करें उपयोग?

अब सवाल खड़ा होता है कि पौधों के गमले में माचिस की तीलियों का कैसे उपयोग करें, जिससे पौधों का किड़ों से बचाव हो पाएगा।

गमले में लगाएं माचिस की तीलियां

गमले में माचिस की तीलियां लगाने से पहले मिट्टी को हल्की गिली जरूर कर लें। इसके बाद तीलियों को ज्वलनशील मसाले की तरफ से गमले में दबा दें।

पौधे की ग्रोथ

पौधे की मिट्टी गिली रहेगी तो माचिस की तीलियों में मौजूद रसायन गमले तक आसानी से पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही, मिट्टी में कीड़े लगने का खतरा कम हो जाएगा और पौधे की अच्छी ग्रोथ होगी।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डार्क सर्कल्स से निजात दिलाएंगे दादी-नानी के असरदार नुस्खे