चेहरे से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कई फलों का इस्तेमाल किया जाता है। उन्हीं में से एक गुड़हल का फूल भी है। गुड़हल का फूल स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है।
चेहरे को गुड़हल के पानी से धोने पर कई शानदार फायदे मिलते हैं। लेकिन गुड़हल का पानी सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।
दिनभर घर से बाहर रखने से चेहरे पर धूल जम जाती है, जिससे स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है। लेकिन गुड़हल के पानी से चेहरा होने पर चेहरे की गंदगी दूरी तरह से साफ हो जाती है।
गुड़हल के पानी से चेहरा धोने पर निखार भी बढ़ता है। दरअसल, इस फूल में विटामिन-सी और विटामिन-ई की अच्छी मात्रा पाई जाती है।
गर्मी में चेहरे की स्किन रूखी होने लगती है। अगर गुड़हल के पानी से चेहरा धोते हैं, तो स्किन लंबे समय तक मुलायम और हाइड्रेट रहेगी।
अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां निकली हैं, तो भी गुड़हल के पानी से चेहरा साफ कर सकते हैं। यह पानी चेहरे से झुर्रियां को कम करता है।
इस पानी से चेहरा साफ करने के लिए पहले पानी बनाना होगा। 1 कटोरे में पानी भर लें और उसमें रात भर गुड़हल के फूलों को भिगोकर छोड़ दें। सुबह पानी को छानकर चेहरे को धोएं फिर 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे धोएं।
इस तरह गुड़हल का पानी चेहरे पर लगाने से स्किन को अद्भुत फायदे मिल सकते हैं। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ