सावन में नंदी की पूजा करने से क्या होता है?


By Ayushi Singh19, Jul 2024 05:50 PMnaidunia.com

नंदी भगवान शिव के प्रिय गण है और वह उनके वाहन प्रिय वाहन है। इसलिए किसी भी शिवालय में भगवान शिव के समीप नंदी महाराज की प्रतिमा जरुर होती है। आइए जानते हैं कि सावन में नंदी की पूजा करने से क्या होता है-

पूर्ण होती है मनोकामना

सावन महीने में नंदी को अपनी इच्छा बताने से वह मनोकामना पूर्ण होती है। ऐसे में नंदी को मनोकामना बोलने से वह बात को भगवान शिव तक जल्दी पहुंचती है।

मानी जाती है अधूरी पूजा

भगवान शिव ने नंदी की भक्ति से खुश होकर हर शिव मंदिर में नंदी की प्रतिमा होने का वरदान भी दिया था। यही कारण है कि बिना नंदी के दर्शन और उनकी पूजा किए भगवान शिव की पूजा अधूरी मानी जाती है।

प्राप्त होती है कृपा

ऐसा कहा जाता है कि जिस तरह हनुमान की पूजा करने से भगवान श्री राम की कृपा मिलती है, उसी तरह नंदी की पूजा करने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है ।

बाएं कान में कहें

नंदी के बाएं कान में अपनी बात कहें। अपनी इच्छा बताते हुए अपने मुख को दोनों हाथों से ढक लें ताकि कोई आपकी बात न सुने लें।

दे सकते हैं भेट

नंदी महाराज को अपनी इच्छा बताने के बाद उन्हें भेट स्वरुप कुछ फल,प्रसाद या धन आदि भेट में दे सकते हैं।

कल्याण भाव रखें

जब भी मंदिर में जाएं शिव के साथ नंदी की पूजा कर शिव के कल्याण भाव के मन में रखकर वापस आए। इससे मनोकामना जल्दी पूरी होती है।

इसलिए सावन में नंदी की पूजा करते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मंगलवार और शनिवार के दिन धोएंगे बाल, आएगी कंगाली