3 नुस्खों से बाल होंगे लंबे और घने


By Arbaaj10, May 2025 08:00 PMnaidunia.com

बाल लंबे न होने की समस्या इन दिनों खूब देखी जा रही है। अक्सर इसका कारण खराब खानपान और पोषक तत्व की कमी के कारण होता है।

लंबे बाल के लिए 3 नुस्खे

अगर आप बालों लंबा और घना बनाना चाहती हैं, तो 3 घरेलू उपायों को आजमा कर देख सकती हैं। ये 3 उपाय बालों को बढ़ाने में मदद कर सकते है।

पहला नुस्खा

बालों को लंबा और घना करने के लिए चावल के पानी का उपाय करना चाहिए। इन दिनों यह नुस्खा काफी किया जा रहा है।

बालों में चावल का पानी

1 कटोरे में चावल और पानी को रखकर कम से कम 5 घंटे तक भिगोएं। उसके बाद उस पानी से बालों को धोएं। पानी बालों में 30 मिनट तक रहने दें समय होने के बाद शैंपू करें। इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार करें।

दूसरा नुस्खा

बालों को घना और लंबा करने में आंवला भी रामबाण साबित हो सकता है। दरअसल, आंवला में ऐसे गुण होते हैं, जो बालों को भरपूर पोषण देते हैं।

बालों में आंवला

आंवला में विटामिन-सी होता है, जो बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। 1 चम्मच आंवला पाउडर नारियल तेल में मिलाकर लगाएं। इस नुस्खे को हफ्ते में 3 बार करें।

तीसरा नुस्खा

लंबे और घने बालों के लिए तीसरा नुस्खा मेथी का है। मेथी दाना भी बालों में लगाना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है।

मेथी के बीज का नुस्खा

बालों को लंबा करने के लिए मेथी के बीज का पेस्ट बनाएं और बाल में लगाएं। मेथी का पेस्ट बालों हेल्दी और लंबा बनता है।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डैंड्रफ हटाने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए?