नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखें ये 8 शानदार K-Dramas


By Sahil28, Aug 2023 03:21 PMnaidunia.com

K-Drama

कोरियन ड्रामा का क्रेज इन दिनों युवाओं के बीच काफी देखने को मिलता है। अगर आपको भी इस तरह की सीरीज देखना पसंद है तो नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज देख सकते हैं।

Crash Landing on You

अगर आपको लव स्टोरी बेस्ड सीरीज देखना पसंद है तो आप Crash Landing on You को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Business Proposal

ऑफिस जाने वाले लोग इस सीरीज से कनेक्ट कर पाएंगे। यह ड्रामा सीरीज अमीर सीईओ और मिडिल क्लास लड़की की लव स्टोरी पर आधारित है।

Home Town Cha-Cha-Cha

यह सीरीज एक डेंटिस्ट की प्रेम कहानी को बया करती है। कोरियन ड्रामा की इस पॉपुलर सीरीज में आपको कॉमेडी का भी फुल डोज मिलेगा।

King The Land

इस सीरीज का नाम एक होटल के नाम पर रखा गया है। सीरीज की कहानी भी उसी होटल के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज का हिंदी डब भी शानदार है।

Mask Girl

अगर आप रोमांटिक जोनर के अलावा कोई कोरियन सीरीज देखना चाहते हैं तो आप Mask Girl देख सकते हैं। इसमें सस्पेंस और थ्रिलर का फुल डोज मिलेगा।

Twenty Five Twenty One

इस सीरीज की कहानी काफी इमोशनल करने वाली है। फिल्म में लव स्टोरी के बारे में बताया गया है, लेकिन कहानी अंत में ऐसे मोड़ पर खत्म होगी कि आपको रोना आ जाएगा।

Extraordinary Attorney Woo

इसमें एक लड़की है, जो बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट होती है, लेकिन मानसिक तौर पर अस्वस्थ होती है। लड़की को कानून के बारे में काफी रुचि होती है और कहानी इसी के आसपास घूमती है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सोशल इश्यूज पर बनीं हैं ये बेहतरीन फिल्में, इन OTT पर देखें