टेस्ट में बेस्ट है दुनिया के ये 7 बल्लेबाज, कोहली से भी आगे ये खिलाड़ी


By Prakhar Pandey10, Jan 2024 12:59 PMnaidunia.com

नई जनरेशन के खिलाड़ी

भारत समेत पूरे विश्व में टेस्ट के एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हुए है। आज हम बात करेंगे टेस्ट क्रिकेट की इस पीढ़ी के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में।

स्टीव स्मिथ

105 टेस्ट मैचों की 187 पारियों में 9 हजार 514 रन बनाए है। स्मिथ ने टेस्ट में 58.01 की औसत से 32 शतक और 40 अर्धशतक लगाए थे। स्मिथ ने अपने करियर में 4 दोहरे शतक लगाए थे। स्मिथ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन है।

केन विलियमसन

विलियमसन ने अपने करियर में 96 मैचों में 168 पारियों में 8 हजार 263 रन बनाए थे। केन ने अपने करियर में 54.36 की औसत से 29 शतक और 33 अर्धशतक मारे है। केन का बेस्ट स्कोर 251 रन रहा है और 6 दोहरे शतक मारे है।

विराट कोहली

टेस्ट में विराट ने 113 मैचो की 191 पारियों में 29 शतक और 30 अर्धशतकों की मदद से 8 हजार 848 रन बनाए है। कोहली का बेस्ट स्कोर 254 रन है। टेस्ट में कोहली ने 7 डबल सेंचुरी लगाई है। विराट की टेस्ट औसत 49.16 की है।

जो रूट

रूट ने 145 मैचो की 247 पारियों में 50.29 की औसत से 30 शतक और 60 अर्धशतकों की मदद से 11 हजार 416 रन बनाए है।

डेविड वॉर्नर

डेविड ने अपने करियर में 44.6 की औसत से 26 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 8786 रन बनाए थे। डेविड का टेस्ट बेस्ट स्कोर 335 रन है। वॉर्नर 3 बार दोहरा शतक भी मार चुके है।

डीन एल्गर

हाल ही में टेस्ट से संन्यास ले चुके एल्गर ने 86 मैचों की 152 पारियों में 37.65 की औसत से 5347 रन बनाए थे। एल्गर का बेस्ट स्कोर 199 रन था। एल्गर ने करियर में 14 शतक और 23 अर्धशतक मारे थे।

मार्नस लाबुशेन

मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के नई जनरेशन के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते है। मात्र 46 मैचों की 82 पारियों में लाबुशेन ने 11 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 52.58 की औसत से 3996 रन बनाए है। हाईएस्ट स्कोर 215 रन रहा है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विशाल स्कोर बनाने वाले 7 बल्लेबाज