घर में सिलबट्टे को किस दिशा में रखें?


By Ram Janam Chauhan16, Dec 2024 06:34 PMnaidunia.com

सिलबट्टे को गलत दिशा में रखने से घर में ऊर्जा का संतुलन बिगड़ सकता है। इसलिए, आज हम बताएंगे,इसे किस दिशा में रखना चाहिए-

इस दिशा में रखें

सिलबट्टे को घर के दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता और शांति बनी रहती है।

रसोई घर में रखें

सिलबट्टे को रसोई के अंदर रखना सही माना जाता है, जबकि इस घर में कहीं भी रखने से वास्तु दोष हो सकता है।

उत्तर दिशा में ना रखें

वास्तु का मुताबिक, सिलबट्टे को उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखना सही नहीं माना जाता है। ऐसा करने से घर में परेशानियां बढ़ सकती हैं।

साफ-सफाई करें

सिलबट्टे को कभी भी गंदा या धूलभरा ना रखें। इसे इस्तेमाल करनेनहीं होना चाहिए। इसे उपयोग के बाद तुरंत साफ करें और एक निर्धारित स्थान पर रखें।

पूजा घर के यहां ना रखें

सिलबट्टे को कभी भी पूजा घर के आस-पास रखने से परहेज करें, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है। साथ ही, इससे घर में नकारात्मकता फैलती है।

टूटा हुआ सिलबट्टा ना रखें

वास्तु के मुताबिक, टूटे हुए सिलबट्टे को नहीं रखना चाहिए। इसे घर में रखने से नकारात्मकता और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ढककर रखें

माना जाता है कि सिलबट्टे को ढककर रखना शुभ होता है, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है।

घर के इस दिशा में सिलबट्टा रखने से सकारात्मक ऊर्जा बना रहता है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

घर में इन जगहों पर पौधे रखने से आ सकती है कंगाली