वास्तु के हिसाब से वर्क फ्रॉम होम की सही दिशा क्या होती हैं?
By Prakhar Pandey2023-04-02, 11:46 ISTnaidunia.com
घर से काम
कोरोना और लॉकडाउन के समय से ही वर्क फ्रॉम होम का प्रचलन काफी बढ़ा हैं। आइए जानते हैं वास्तु के हिसाब से वर्क फ्रॉम होम करने की सही दिशा।
वर्क फ्रॉम होम
वर्क फ्रॉम होम उस इंप्लाई के लिए यूज किया जाने वाले शब्द हैं जो अपने ऑफिस के माहौल में न जाकर घर से अपना काम करते हैं।
ज्यादातर वर्क फ्रॉम होम
फैशन डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, कंसलटेंट और अन्य कई ऐसे व्यवसाय जो हमेशा से ही घर से करने होते हैं। ऐसे लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सही दिशा पता होनी चाहिए।
ऐसे न करें काम
वर्क फ्रॉम होम करते वक्त इस चीज का जरूर ध्यान रखें कि आप बिस्तर पर बैठ कर काम न कर रहें हो। ऐसा करने से आपका स्लीपिंग पैटर्न प्रभावित हो सकता हैं।
दिशा
घर में आप जिस मेज या टेबल पर बैठ कर काम कर रहे हो वहां कोशिश करें कि कांच का गिलास न हो और घर में छोटा लैंप हो तो उसे दक्षिण पूर्व दिशा में रखकर काम करना चाहिए।
एंटरप्रेन्योर
वास्तु के अनुसार अगर आप एंटरप्रेन्योर या बिजनेसमैन हैं तो दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण, पश्चिम दिशा में काम कर सकते हैं। इस दिशा में बैठ कर काम करने से बरकत होती हैं।
क्रिएटिविटी
अगर आप स्क्रिप्ट राइटिंग, क्रिएटिव वर्क और सॉफ्टवेयर की फील्ड से संबंध रखते हैं तो घर से काम करने की सबसे बेस्ट दिशा उत्तर- पूर्व मानी गयी हैं।
अन्य बिजनेसेज
लॉजिस्टिक्स और ब्रिकी के व्यवसाय से जुड़ी लोग उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठ काम करें। वहीं फाइनेंस की फील्ड से जुड़े व्यक्ति को घर की उत्तर दिशा में बैठे काम करना चाहिए।
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
Health Tips: सेहत के लिए मुनक्का सेवन के हैं जबर्दस्त फायदे