दिल्ली के प्रदूषण से बचना है तो इन जगहों की करें सैर


By Shivansh Shekhar06, Nov 2023 02:15 PMnaidunia.com

धुआं-धुआं दिल्ली

दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि चारों तरफ केवल धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। बच्चों और बूढ़ों के लिए यह काफी खतरनाक हो सकता है।

दूसरी जगह जाएं घूमने

बढ़ती पॉल्यूशन से सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। ऐसे में आप किसी ऐसी हिल स्टेशन की तलाश कर रहे हैं जहां शुद्ध हवा मिले, तो आइए हम आपको बताते हैं।

लैंसडाउन (उत्तराखंड)

उत्तराखंड दिल्ली वालों के लिए पहली पसंद होती है क्योंकि ये काफी नजदीक है। ऐसे में आप लैंसडाउन जो पौड़ी गढ़वाल का एक शहर है वहां जा सकते हैं।

कसौली

दिल्ली से कसौली जाने में महज 5 से 6 घंटे लगते हैं। यहां आप अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं। ये जगह काफी स्वच्छ और शुद्ध है।

कानाताल

दिल्ली से कानाताल महज 300 किलोमीटर दूर है। यहां जाने के लिए आप देहरादून या फिर ऋषिकेश के लिए ट्रेन ले सकते हैं।

कानाताल

दिल्ली से कानाताल महज 300 किलोमीटर दूर है। यहां जाने के लिए आप देहरादून या फिर ऋषिकेश के लिए ट्रेन ले सकते हैं।

मसूरी

उत्तराखंड में ही स्थित मसूरी एक प्राकृतिक जगह है जहां आपको शुद्ध हवा मिलने वाली है। आप दिल्ली की पॉल्यूशन से जूझ रहे हैं तो वहां जा सकते हैं।

शिमला

शिमला टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है यहां लोग हमेशा आते जाते रहते हैं। यदि आप भी दिल्ली की हवा से परेशान हैं तो शिमला की सैर कर सकते हैं।

नैनीताल

आपके लिए नैनीताल भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जहां प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। फैमिली के साथ आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

टूरिज्म से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

विदेशों में घूमने वाली 7 जगहें, जहां नहीं लगता वीजा