ये हैं बॉलीवुड के टॉप 7 मेथड एक्टर्स


By Prakhar Pandey10, Aug 2023 01:54 PMnaidunia.com

मेथड एक्टिंग

मेथड एक्टिंग कर पाना काफी मुश्किल होता है। बॉलीवुड में बहुत ही कम ऐसे कलाकार हैं जो स्क्रीन पर मेथड एक्टिंग कर पाते है। आइए जानते हैं बॉलीवुड के 7 मेथड एक्टर्स के बारे में।

नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह एक्टिंग की दुनिया में जाना माना नाम हैं। पिछले 4 दशकों में नसीरुद्दीन ने अपने शानदार एक्टिंग से हमेशा अपने हुनर को साबित किया है। नसीरुद्दीन शाह की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन मेथड एक्टर्स में होती है।

नाना पाटेकर

क्रांतिवीर से लेकर द अटैक्स ऑफ 26/11 तक नाना पाटेकर ने हर फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स से लोगों को इंप्रेस करने का काम किया है। लोग आज भी नाना के डायलॉग डिलीवरी के फैन हैं।

इरफान खान

दिवंगत इरफान खान एक बेहतरीन अभिनेता था। मेथड एक्टर्स की लिस्ट में इरफान का नाम भी आता हैं। इरफान हर किरदार में इस प्रकार ढल जाते है जैसे वो उन्हीं के लिए बना हो।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

लंबे समय के स्ट्रगल के बाद बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल करने वाले नवाज ने भी अपनी दमदार अदाकारी के दम पर अपना सिक्का जमाया हैं। रमन राघव से लेकर बदलापुर जैसी फिल्में नवाज की शानदार मेथड एक्टिंग की मिसाल है।

रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड में मेथड एक्टर्स की सूची में रणदीप हुड्डा का नाम भी आता है। रणदीप ने सरबजीत से लेकर एक्सट्रैक्शन जैसी हॉलीवुड फिल्म में दमदार किरदार निभाए है।

मनोज वाजपेयी

गली गुलिया, भोंसले, सोनचिड़िया, अलीगढ़, सत्या जैसी तमाम फिल्मों में मनोज ने अपने हर किरदार को इतने जुनून से निभाया कि लगा यह रोल उन्हीं के लिए लिखा गया है।

दिलीप कुमार

लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार ही ऐसे एक्टर हैं जिनके मेथड एक्टिंग की शुरुआत हुई थी। दिलीप जी की अदाकारी उनकी असली पहचान है। 1955 में आई देवदास में दिलीप ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साड़ी लवर हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेज