भारत का राज्य गोवा घूमने-फिरने के लिए परफेक्ट माना जाता है। गोवा आपने बीच के लिए लोगों में पॉपुलर हैं।
सर्दी हो या फिर गर्मी दोनों ही मौसम के लिए गोवा परफेक्ट माना जाता हैं। गोवा में अगर घूमने जा रहे है, तो 6 जगहों भूलकर भी मिस न करें।
गोवा में अरामबोल बीच पर्यटकों में काफी फेमस हैं इसलिए गोवा जाए, तो अरामबोल बीच जरूर जाना चाहिए।
गोवा में बीच पर जा कर मनमोहक नजारा देखना चाहते है, तो बागा बीच जाएं। यहां आपको शानदार मनमोहक नराजे देखने को मिलेंगे।
गोवा में मौजूद ऐतिहासिक चर्च बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस जाए। यह चर्च गोवा का सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक चर्च हैं।
गोवा में आप बीच के अलावा वॉटरफॉल का भी आनंद उठा सकते है। इसके लिए आपको दूधसागर वॉटरफॉल जाना होगा।
गोवा में ऐतिहासिक किले भी हैं। इसमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर किला अगुआड़ा फोर्ट हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं।
गोवा की नाइट लाइफ भी पर्यटकों को खूब पसंद आती हैं। नाइट लाइफ एंजॉय करने के लिए गोवा के क्लब में जाएं।