ग्लोइंग स्किन के लिए नहाने के पानी में क्या मिलाना चाहिए?


By Ritesh Mishra18, Apr 2025 07:00 AMnaidunia.com

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत रखना सर्दियों के मुकाबले थोड़ा मुश्किल होता है। तेज धूप, प्रदूषण और धूल स्किन की बैंड बजा देती है।

ग्लोइंग स्किन के लिए नहाने के पानी में क्या मिलाए?

अगर आप गर्मियों में अपनी स्किन को खिला हुआ रखना चाहते हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे नहाने के पानी में मिलाने मात्र से स्किन पर निखार आ सकता है।

नींबू का रस

गर्मियों में अगर आप भी अपनी स्किन को निखरा हुआ रखना चाहते है, तो नहाने के पानी में नींबू का रस मिलाकर नहाएं। इसके लिए आधा नींबू के रस को पानी में निचोड़ लें।

गुलाब जल मिलाएं

स्किन को निखारने के लिए नहाते समय पानी में गुलाब जल डालकर नहाएं। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है। इसके लिए 2-3 चम्मच गुलाब जल को नहाने के पानी में मिलाएं।

दूध मिलाकर नहाएं

दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट कर उसे सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। नहाने के पानी में एक कप कच्चा दूध डाले। इससे स्किन पर निखार आता है।

नीम के पत्ते

नीम के पत्तों में एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो स्किन से इन्फेक्शन, दाने और खुजली को दूर करता है। इसके लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें और फिर इस पानी को नहाने के लिए इस्तेमाल करें।

फिटकरी मिलाएं

स्किन को टाइटनिंग और डीटॉक्सिफिकेशन के लिए पानी में फिटकरी मिलाकर नहाएं। इसके लिए नहाने के पानी में एक छोटा टुकड़ा फिटकरी डालें और अच्छे से मिलाएं।

ग्लोइंग स्किन के लिए नहाने के पानी में ये चीजें मिला सकते हैं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

A+ ब्लड ग्रुप के लोग कैसे होते हैं?