Waterfalls Near Nainital: नैनीताल के पास में मौजूद है ये वॉटरफॉल


By Arbaaj25, May 2025 11:30 AMnaidunia.com

अक्सर जब उत्तराखंड घूमने का जिक्र होता है, तो सबसे पहले नैनीताल का नाम दिमाग में आता है। आइए नैनीताल की कुछ खूबसूरत वॉटरफॉल के नाम जानते हैं।

नैनीताल शहर

गर्मियों में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने दिल्ली जैसे गर्म शहरों के लोग नैनीताल जाते हैं। लेकिन अक्सर लोग नैनी झील और अन्य जगहों को घूमते हैं और वॉटरफॉल को भूल जाते हैं।

नैनीताल के पास वॉटरफॉल

अगर आप नैनीताल जाते हैं, तो उसके आसपास मौजूद कुछ वॉटरफॉल का भी लुत्फ उठा सकते हैं। गर्मी के मौसम में वॉटरफॉल का मजा कुछ अलग ही होता है।

ताड़ीखेत वॉटरफॉल

नैनीताल के गांव में स्थित ताड़ीखेत वॉटरफॉल जरूरी जाना चाहिए। इस वॉटरफॉल का नाम गांव के नाम पर ही पड़ा है।

वुडलैंड वाटरफॉल

नैनीताल के पास स्थित वुडलैंड वाटरफॉल भी प्रसिद्ध है। वुडलैंड वाटरफॉल में नहाने के अलावा आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी आनंद उठा सकते हैं।

कॉर्बेट वॉटरफॉल

नैनीताल के पास रामनगर में स्थित कॉर्बेट वॉटरफॉल भी लोगों का पसंदीदा वॉटरफॉल है। यहां लोग दूर-दूर से गर्मियों के मौसम में आते हैं।

भालूगाड़ वॉटरफॉल

नैनीताल घूमने जा रहे हैं, तो भालूगाड़ वॉटरफॉल भी जाना चाहिए। यह वॉटरफॉल नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर में स्थित है।

टूरिज्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गर्मियों में करें इन जगहों का दीदार, ट्रिप रहेगी हमेशा याद