अक्सर जब उत्तराखंड घूमने का जिक्र होता है, तो सबसे पहले नैनीताल का नाम दिमाग में आता है। आइए नैनीताल की कुछ खूबसूरत वॉटरफॉल के नाम जानते हैं।
गर्मियों में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने दिल्ली जैसे गर्म शहरों के लोग नैनीताल जाते हैं। लेकिन अक्सर लोग नैनी झील और अन्य जगहों को घूमते हैं और वॉटरफॉल को भूल जाते हैं।
अगर आप नैनीताल जाते हैं, तो उसके आसपास मौजूद कुछ वॉटरफॉल का भी लुत्फ उठा सकते हैं। गर्मी के मौसम में वॉटरफॉल का मजा कुछ अलग ही होता है।
नैनीताल के गांव में स्थित ताड़ीखेत वॉटरफॉल जरूरी जाना चाहिए। इस वॉटरफॉल का नाम गांव के नाम पर ही पड़ा है।
नैनीताल के पास स्थित वुडलैंड वाटरफॉल भी प्रसिद्ध है। वुडलैंड वाटरफॉल में नहाने के अलावा आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी आनंद उठा सकते हैं।
नैनीताल के पास रामनगर में स्थित कॉर्बेट वॉटरफॉल भी लोगों का पसंदीदा वॉटरफॉल है। यहां लोग दूर-दूर से गर्मियों के मौसम में आते हैं।
नैनीताल घूमने जा रहे हैं, तो भालूगाड़ वॉटरफॉल भी जाना चाहिए। यह वॉटरफॉल नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर में स्थित है।