By Prakhar Pandey2023-03-26, 14:33 ISTnaidunia.com
भागदौड़ भरा जीवन
भागदौड़ भरे जीवन में आज के समय में अच्छी आदतों को अपनाने का भी लोगों को समय नहीं मिल पाता हैं। आज हम आपको बताएंगे जिंदगी को लंबी और खूबसूरत बनाने वाली कुछ आदतों के बारे में।
ग्रीन टी
स्वस्थ शरीर के लिए ग्रीन टी काफी फायदेमंद होती हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं जिससे तनाव कम होता हैं। साथ ही अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे, मुमकिन हो तो लिफ्ट की जगह सीढ़ियों लें।
नाश्ता
वजन कम करना चाहते भी है तो सुबह का नाश्ता बिल्कुल भी स्किप न करें। ऐसा करने से आपको अधिक भूख लगती और फिर आप जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं।
उठने का समय
रात में समय से सोने के बाद सुबह में जल्दी उठने से आपको कई फायदे मिलते हैं। सुबह उठकर ध्यान लगाए, योग करें इससे आप पूरे दिन अच्छा महसूस करेंगे।
पानी पीना
अक्सर काम में ज्यादा व्यस्तता के चलते लोग पानी पीना भी कम कर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए पानी आपको हाईड्रेट्रेड रखता हैं।
हाइड्रेशन
पानी पीने से आपकी कोशिकाओं को समुचित कार्यों को करने में सहायक होता हैं। इससे शरीर का तापमान भी नियंत्रित कर विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल शरीर को हाइड्रेट करता हैं।
टू-डू लिस्ट
टू-डू लिस्ट को तैयार करे। ऐसा करने से आप अपने टारगेट को फिक्स कर दिन भर जो भी काम करना हैं आफ उसकी योजना बनाते हैं।
खाना और सोना
घर का स्वस्थ भोजन ही करें, जिसमें कैलोरी और प्रोटीन की जरूरत जितनी मात्रा हों। वहीं रात की अच्छी नींद आपके तनाव के स्तर को कम करने का काम करती हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ