पान के पत्ते का वैसे तो इस्तेमाल पाठ-पूजा में अधिक किया जाता है, लेकिन स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है।
पान का पत्ता पोषक तत्व से भरपूर होता है। इन पत्तियों में विटामिन-सी, विटामिन-ए, आयरन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
आमतौर पर लोग ग्लोइंग स्किन के पाने के लिए चेहरे पर तरह-तरह की प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है, जिसके कारण नुकसान भी होने का खतरा होता है।
स्किन को चमकदार बनाने के लिए चेहरे पर पान के पत्ते का पेस्ट लगा सकते है। इसके उपाय से स्किन को रंगत मिलती है।
चेहरे पर पिंपल्स निकलना एक आम समस्या है, लेकिन इससे निजात पाने के लिए पान के पत्ते का पेस्ट कारगर माना जाता है।
पेस्ट बनाने के लिए एक पतीले में पानी लें उसमें पान के पत्तों को डालकर अच्छे से उबाल लें।
अब पान के पत्तों को पीसकर उसमें मुल्तानी मिट्टी को मिलाएं। दोनों को सही से मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 10-15 मिनट लगा रहने दें और फिर बाद में साफ पानी से चेहरे को धो लें।