ग्रह एक निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करके राजयोग और शुभ योग बनाते हैं। बुध ग्रह अपनी स्वराशि मिथुन में 14 जून तक रहेंगे, जिससे भद्र राजयोग बनने जा रहा है। आइए जानते हैं किन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत-
बुध ग्रह के मिथुन राशि में विराजमान होने से भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस शुभ योग के प्रभाव से 3 राशि वालों के जीवन में चल रही समस्याएं भी दूर हो सकती हैं।
वृष राशि वालों के लिए भद्र राजयोग फलदायी हो सकता है, क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि में धन और वाणी पर रहेंगे। साथ ही, धन लाभ होने की संभावना है। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।
इस राशि वालों के लिए भद्र राजयोग बनने से कारोबार में लाभ होगा। बुध ग्रह कन्या राशि में कर्म भाव में रहेंगे, जिससे करियर में तरक्की मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों का कहीं ट्रांसफर हो सकता है।
बुध ग्रह तुला राशि में नौवें भाव में रहेंगे, जिससे भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही, धन लाभ भी होगा। आपका धार्मिक कामों में मन लगा रहेगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह की स्वराशि मिथुन मानी जाती है, जिसमें वह 14 जून तक रहेंगे।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
भद्र राजयोग से इन 3 राशियों की किस्मत चमकेगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM