मध्य प्रदेश में फिर छाया भगोरिया का उल्लास


By Prashant Pandey2023-03-07, 14:36 ISTnaidunia.com

आदिवासी अंचल में छाया भगोरिया

मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, धार जिलों के गांव में फिर से भगोरिया उत्सव का उल्लास छा गया है।

अलग-अलग दिन भगोरिया हाट

भगोरिया उत्सव की शुरुआत होलिका दहन के सात दिन पहले एक मार्च से शुरू हो गई। इस दौरान अलग-अलग गांवों में भगोरिया हाट लगेंगे।

मेलों में दिख रहा उत्साह

भगोरिया की शुरुआत के साथ ही मेलों में उत्साह नजर आने लगा है, मांदल की थाप पर युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी थिरके।

आदिवासी संस्कृति की झलक

भगोरिया मेले में पारंपरिक वेशभूषा में पहुंच रहे युवाओं से आदिवासी संस्कृति की झलक दिख रही है।

भगोरिया मेलों में भीड़

भगोरिया उत्सव का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे रहे हैं, छोटा हो या बड़ा सभी यहां झूलों का आनंद भी ले रहे हैं।

भगोरिया में एक जैसी वेशभूषा

धार जिले के बाग में भगोरिया मेले में एक जैसी वेशभूषा में पहुंची युवतियां, जो आदिवासी संस्कृति को दर्शाती है।

भगोरिया में आधुनिकता का रंग

झाबुआ जिले में लग रहे भगोरिया हाट में आधुनिकता का रंग नजर आ रहा है, आंखों पर गागल और हाथों में घड़ी इसकी झलक दे रहे हैं।

इन तरीकों से कम करें चेहरे की चर्बी