मध्य प्रदेश में आदिवासी अंचल में एक बार फिर भगोरिया का उत्साह शुरू होने वाला है, इसकी तैयारी शुरू हो गई है।
भगोरिया उत्सव की शुरुआत होलिका दहन के सात दिन पूर्व हो जाती है। इन सात दिनों में अलग-अलग गांवों में हाट लगते हैं।
मध्य प्रदेश के झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, धार जिलों में भगोरिया उत्सव प्रमुखता के साथ मनाया जाता है।
इस बार होलिका दहन सात मार्च को है, इसलिए सभी जगह 1 मार्च से भगोरिया मेलों की शुरुआत हो जाएगी।
आदिवासी अंचल में लगने वाले भगोरिया मेलों में युवक-युवतियां मांदल की थाप पर झूमकर नृत्य करते हैं।
संगीत, नृत्य और रंगों के संगम भगोरिया उत्सव को देखने देश-विदेश से पर्यटक आदिवासी अंचल पहुंचते हैं।