Bhagoria Festival 2023: MP में फिर छाएगा भगोरिया का उल्लास


By Prashant Pandey02, Feb 2023 03:55 PMnaidunia.com

भगोरिया की तैयारी शुरू

मध्य प्रदेश में आदिवासी अंचल में एक बार फिर भगोरिया का उत्साह शुरू होने वाला है, इसकी तैयारी शुरू हो गई है।

होलिका दहन से सात दिन पूर्व

भगोरिया उत्सव की शुरुआत होलिका दहन के सात दिन पूर्व हो जाती है। इन सात दिनों में अलग-अलग गांवों में हाट लगते हैं।

MP के इन जिलों में उत्सव

मध्य प्रदेश के झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, धार जिलों में भगोरिया उत्सव प्रमुखता के साथ मनाया जाता है।

1 मार्च से होगी शुरुआत

इस बार होलिका दहन सात मार्च को है, इसलिए सभी जगह 1 मार्च से भगोरिया मेलों की शुरुआत हो जाएगी।

मांदल की थाप पर नृत्य

आदिवासी अंचल में लगने वाले भगोरिया मेलों में युवक-युवतियां मांदल की थाप पर झूमकर नृत्य करते हैं।

देश-विदेश से पहुंचते हैं पर्यटक

संगीत, नृत्य और रंगों के संगम भगोरिया उत्सव को देखने देश-विदेश से पर्यटक आदिवासी अंचल पहुंचते हैं।

PM Awas Yojana: घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास में बढ़ गया पैसा