Bhojan Ke Niyam: भोजन करते समय रखें इन बातों का ध्यान, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
By Arvind Dubey
2022-11-15, 15:09 IST
naidunia.com
भोजन के नियम
हर इंसान पेट भरने के लिए खाता है, लेकिन हिंदू धर्म में भोजन के भी कुछ नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
आसन लगाकर बैठे
सनातन धर्म में जमीन पर बैठकर भोजन करने का नियम है। यदि कुर्सी पर बैठे हैं तो भी आसन जरूर लगाएं।
भोजन मंत्र
भोजन शुरू करने से पहले भोजन मंत्र बोलें। यदि ऐसा नहीं कर सकते हैं तो ईश्वर को याद करें और उन्हें अर्पित करें।
भोजन करने का तरीका
हर निवाला ठीक से तोड़ें और चबाकर खाएं। रोटी इस तरह तोड़ें कि वह थाली से बाहर न जाए। खाना जूठा न डालें।
थाली में हाथ न धोएं
थाली में हाथ धोना वर्जित है। खाने के बाद अपनी थाली स्वयं उठाएं और बर्तन धोने के स्थान पर रखकर हाथ धोएं।
Kal Bhairav Ujjain: उज्जैन में काल भैरव को क्यों चढ़ाई जाती है मदिरा
Read More