डीप नेक ड्रेसेज में बेहद बोल्ड दिखती हैं मोनालिसा


By Prakhar Pandey21, Aug 2023 12:52 PMnaidunia.com

मोनालिसा

मोनालिसा ने पिछले 26 साल में अपने काम और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया हैं। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया में बेहतरीन ड्रेसेज में तस्वीरें शेयर करती रहती है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के शानदार डीप नेक ड्रेसेज।

हॉटनेस

ब्लैक कलर की वी शेप डीप नेक ड्रेस में मोनालिसा बेहद हॉट दिख रही है। बालों में हाथ डालें ग्लॉसी मेकअप लगाए हुए डीवा अपने लुक को पूरा करने का काम कर रही है।

स्लेइंग इन व्हाइट

ऑफ व्हाइट कलर की ओपन नेक स्लीवलेस मिनी ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद स्लेइंग लग रही है। एक्ट्रेस मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर स्टाइल में बिंदास लुक देती नजर आ रही है।

टू पीस ड्रेस

फोटो में एक्ट्रेस सिल्वर कलर की डीप नेक ब्रॉलेट और शॉर्ट्स पहने हुए बेहद कातिलाना दिख रही है। वेवी हेयर स्टाइल में सटल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।

बीच ड्रेस

ब्लू कलर की प्रिंटेड डीप नेक बीच ड्रेस में मोनालिसा बेहद किलर दिख रही है। तस्वीर में एक्ट्रेस कैप लगाए बीच का लुत्फ उठाती देखी जा सकती है।

मिनी ड्रेस

रेड कलर की ग्लिटरी मिनी ड्रेस में मोना बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही है। ओपन हेयर स्टाइल में मिनिमल मेकअप लगाए हुए एक्ट्रेस काफी शानदार दिख रही है।

बोल्ड ब्यूटी

ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में मोनालिसा काफी बोल्ड अवतार में देखी जा सकती है। डीवा अपने इस आउटफिट में भी सटल मेकअप लगाए हुए कहर ढाती नजर आ रही है।

व्हाइट गाउन

मोनालिसा व्हाइट कलर के ओपन नेक डीप नेक गाउन में बेहद दिलकश अंदाज में नजर आ रही है। एक्ट्रेस एक फैशनिस्टा हैं और आए दिन अपने अलग-अलग लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती रहती है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

तलाक के बाद इन एक्ट्रेेसेज का जब हुआ ट्रोलर्स से सामना