BB Finale week: बिग बॉस 17 के फाइनल वीक में पहुंचे ये 4 कंटेस्टेंट


By Arbaaj18, Jan 2024 12:41 PMnaidunia.com

बिग बॉस 17

भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो यानी बिग बॉस 17 का फाइनल वीक आने वाला है। बिग बॉस 17 का फाइनल 28 जनवरी को होना है।

फाइनल वीक में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

बाते दें कि कल बिग बॉस के घर में हुए टास्क के लिए 2 टीम को बनाया गया था, लेकिन पहली टीम के द्वारा बेईमानी करने के आरोप में दूसरी टीम को बिग बॉस की ओर से पावर मिला था और दूसरी टीम ने पहली टीम के लोगों को नॉमिनेट कर दिया गया हैं।

मुनव्वर फारूकी

जाने माने बिग बॉस कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी फाइनल में जा पहुंचे हैं। मुनव्वर लगातार घर में अच्छा गेम खेल रहे हैं।

अभिषेक

बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद अभिषेक की दूसरी बार एंट्री हुई थी, उसके बाद से उनका गेम फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं। अभिषेक भी बिग बॉस 17 के फाइनल वीक में जा पहुंचे हैं।

मन्नारा चोपड़ा

एक्ट्रेस मन्नारा एक बार फिर मुनव्वर के साथ गेम खेलती हुई नजर आ रही हैं। मन्नारा चोपड़ा भी बिग बॉस 17 के फाइनल वीक में पहुंच गई हैं।

अरुण

हैदराबादी गेमर अरुण भी इस लिस्ट में शामिल है। अरुण भी इस पूरे वीक नॉमिनेशन से सुरक्षित है यानी अरुण भी फाइनल में जा पहुंचे हैं।

पूरी टीम फाइनल वीक में

हाल में ही बिग बॉस के घर में टास्क हुआ था जिसमें 2 टीमों को बनाया गया है। पहली टीम में विक्की, अंकिता, ईशा और आयशा थे वहीं, दूसरी टीम में मुनव्वर, अरुण, अभिषेक और मन्नारा थे।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 5 क्रिकेटर्स की पत्नियां शादी से पहले हो गई थीं फेमस