Bigg Boss 17: नकली बाल लगाते हैं विक्की जैन, नील भट्ट ने खोला राज


By Sahil20, Nov 2023 11:45 AMnaidunia.com

विक्की जैन

अंकिता लोखंडे के पति और बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट विक्की जैन जबरदस्त सुर्खियां में बने हुए हैं। इस बार उनके बालों पर बहस छिड़ गई है।

बिग बॉस प्रोमो

बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें घर वाले अंकिता और विक्की के स्पेशल हेयर ट्रीटमेंट पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं।

कंटेस्टेंट्स ने उठाए सवाल

मन्नारा चोपड़ा, अरुण श्रीकांत और सनी आर्य ने बिग बॉस के सामने इस चीज को लेकर सवाल खड़े किए। इसके बाद बिग बॉस ने सभी घर वालों को एकत्रित भी किया।

नील भट्ट का खुलासा

टीवी एक्टर और बिग बॉस कंटेस्टेंट नील भट्ट ने विक्की जैन के नकली बालों का खुलासा कर दिया है। नील के अनुसार, विक्की को हेयरलाइंस और गंजेपन की समस्या है।

विक्की लगाते हैं विग

नील भट्ट ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विक्की को गंजेपन की समस्या को दूर करने के लिए विग का इस्तेमाल करना पड़ता है।

कॉन्ट्रैक्ट में स्पेशल सर्विस

नील ने यह भी बताया कि विग को चिपकाने के लिए उसे 2 सप्ताह में ग्लू की जरूरत पड़ती है। इस वजह से उसने कॉन्ट्रैक्ट में इस सर्विस को रखवाया होगा।

बिग बॉस का खुलासा

बिग बॉस के अनुसार, विक्की और अंकिता को पहले ही समझाया गया था कि उन्हें इस स्पेशल सर्विस का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कंटेस्टेंट्स ने भरी हामी

बिग बॉस ने विक्की की हेयर सर्विस का फैसला बाकी कंटेस्टेंट्स पर छोड़ दिया। घर में पूरा तमाशा होने के बाद घरवालों ने विक्की जैन को सर्विस देने के लिए हामी भर दी।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रणबीर कपूर की 6 फ्लॉप फिल्में