BB Winner: विजेता बने मुनव्वर फारुकी, ट्रॉफी के साथ डोंगरी जाएगा ये सब कुछ


By Arbaaj29, Jan 2024 12:40 AMnaidunia.com

बिग बॉस 17

सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 आज आखिरी दिन था। 100 दिनों से अधिक चलता आ रहा शो अब खत्म हो चुका है।

बिग बॉस 17 विनर

सलमान खान ने बिग बॉस 17 का विनर घोषित कर दिया है। बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी बन चुके हैं।

विनर को क्या मिला?

हर बार बिग बॉस के विनर को कुछ न कुछ स्पेशल मिलता है। इस बार विजेता को बेहद ही खास कार और कैश प्राइज मिला है।

50 लाख कैस

बिग बॉस 17 सीजन के विजेता को 50 लाख का मोटा कैश मिला है, जो कि पिछले सीजन से कई लाख ज्यादा है।

हुंडई क्रेटा

50 लाख कैश के अलावा बिग बॉस सीजन 17 के विनर को एक नई कार भी मिली है। बता दें कि विनर को एक हुंडई क्रेटा कार मिली है।

कौन है मुनव्वर

मुनव्वर फारुकी एक इंडियन कॉमेडियन है, जो अपनी शायरी के लिए भी फैंस के बीच जाने जाते हैं।

मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अंकिता हुई घर से बाहर, इस कंटेस्टेंट का भी कटा पत्ता