इस बार बिग बॉस विनर को मिलेगा मोटा कैश और यह कार


By Arbaaj28, Jan 2024 11:58 PMnaidunia.com

बिग बॉस 17

सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 आखिरी पड़ाव पड़ हैं। 100 दिनों से अधिक चला शो अब अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है।

ग्रैंड फिनाले

28 जनवरी 2024 यानी आज के दिन बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले है। आज बिग बॉस सीजन 17 को अपना विनर मिल जाएगा।

विनर को क्या मिलेगा?

हर बार बिग बॉस के विनर को कुछ न कुछ स्पेशल मिलता है। इस बार विजेता को क्या मिलेगा इसका होस्ट सलमान खान ने ऐलान कर दिया है।

50 लाख कैस

सलमान खान के अनुसार इस सीजन के विजेता को 50 लाख का मोटा कैश मिलेगा, जो कि पिछले सीजन से कई लाख ज्यादा होगा।

एक कार

50 लाख कैश के अलावा बिग बॉस सीजन 17 के विनर को एक नई कार भी मिलेगी। बता दें कि विनर को एक हुंडई क्रेटा कार मिलेगी।

बिग बॉस 17 विजेता

बिग बॉस का विजेता की रेस में फिलहाल मुनव्वर फारुकी, अभिषेक और मन्नारा चोपड़ा हैं। अब इन तीन लोगों के बीच में टक्कर होगी।

मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ऋतिक रोशन की ये 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी