बिग बॉस फेम जिया शंकर सोशल मीडिया पर अपने लुक्स के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। जिया टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।
जिया शंकर ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक्स हर लुक में फैंस को परफेक्ट और ग्लैमरस दिखती हैं। आइए एक्ट्रेस के उन लुक्स को देखते है जिसे यंग लड़कियां भी ट्राई कर सकती हैं।
जिया शंकर ब्लैक वेस्टर्न आउटफिट में बेहद ही हॉट और सिजलिंग लग रही हैं। यंग लड़किया इस ड्रेस को पार्टी पर पेयर कर सकती हैं।
एक्ट्रेस जिया व्हाइट कलर की इस सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप सूट की शौकीन है, तो इस आउटफिट से आइडिया लें सकती है।
बिग बॉस फेम जिया शंकर थाई हाई स्लिट ड्रेस में बेहद ही ग्लैमरस दिख रही हैं। एक्ट्रेस की इस ड्रेस को यंग लड़किया कैरी कर सकती हैं।
जिया शंकर साड़ी में काफी खूबसूरत और हसीन लग रही हैं। यंग लड़कियां ट्रेडिशनल डे पर इस साड़ी को पेयर कर सकती हैं।
एक्ट्रेस जिया शंकर व्हाइट जंपसूट में काफी स्टाइलिश और स्टनिंग दिख रही हैं। एक्ट्रेस का जंपसूट ऑफिस के लिए परफेक्ट है।