Black Ants: घर की इस दिशा में काली चीटियों का आना होता है शुभ
By Ekta Sharma
2022-11-18, 23:03 IST
naidunia.com
काली चींटियों का आगमन
काली चींटियों का घर में दिखना काफी शुभ संकेत माना जाता है। अगर वे किसी खास दिशा में घर में आ रही हों तो ये और भी शुभ होता है।
शुभ समाचार
काली चींटियों का घर में आगमन शुभ समाचार लेकर आता है, इसलिए जरूरी है कि चींटियों के संकेतों को समझा जाए।
पूर्व दिशा
अगर काली चींटियां घर में पूर्व दिशा की ओर से आती हैं तो इसका अर्थ है, कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।
उत्तर दिशा
घर में अगर काली चींटियां उत्तर दिशा की ओर से प्रवेश करती हुए आएं तो समझ जाइए कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है।
आभूषण वाले स्थान पर
घर में जिस जगह सोना रखा है, अगर वहां काली चीटियां नजर आ जाए तो इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही नए आभूषण मिल सकते हैं।
Health: सर्दियों में बीमारियों रहेंगी दूर, खाने में शामिल करें चेस्टनट
Read More