सभी के किचन में काली मिर्च पाई जाती है। मसाले के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली यह मिर्च किसी औषधि से कम नहीं है। ज्योतिष में इससे जुड़े कुछ चमत्कारी उपाय भी बताए गए हैं।
ज्योतिष में काली मिर्च के कुछ असरदार टोटके बताए गए हैं। इन्हें आजमाने से जीवन की परेशानियों से छुटकारा भी मिल सकता है।
आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए काली मिर्च के पांच दाने लें। इन्हें सिर के ऊपर से सात बार वारकर चौराहे की चारों दिशाओं में फेंक दें।
इस उपाय के बारे मे कहा गया है कि इसे अपनाने से व्यक्ति को कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो इस उपाय को जरूर आजमाएं।
यदि आप शनि की साढ़ेसाती से परेशान है तो काले कपड़े में काली मिर्च के कुछ दाने रखें। इसके बाद इसमें 11 रुपए रखकर किसी गरीब को दान कर दें।
किसी भी काम में सफलता हासिल करने के लिए यह उपाय अपनाएं। इसके लिए मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखें और बाहर निकलते समय उसके ऊपर से ही गुजरे।
अगर आप नजर दोष से परेशान रहते हैं तो काली मिर्च के 7 दानों को आग में डाल दें। इस उपाय की मदद से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।
काली मिर्च से जुड़े उपरोक्त उपायों को अपनाने से जीवन की बाधाएं प्रभावी तौर पर समाप्त हो जाती है। बशर्ते इन्हें आजमाने के नियमों का पालन जरूर करें।