काली मिर्च के अचूक उपाय अपनाएं, खुल जाएगी बंद किस्मत


By Sahil14, Feb 2024 01:45 PMnaidunia.com

काली मिर्च के उपाय

किचन में काली मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में इससे जुड़े कुछ चमत्कारी उपायों का जिक्र मिलता है, जिन्हें अपनाने से आपकी किस्मत खुल सकती है।

जीवन की परेशानियां होंगी दूर

यदि आपके जीवन में अचानक कोई परेशानी आ जाती है तो समय रहते ही काली मिर्च के टोटके कर लें। वरना आपके जीवन की सुख-शांति छिन जाएगी।

धन वृद्धि का उपाय

आर्थिक लाभ के लिए 5 काली मिर्च के दानों को सिर के ऊपर से सात उतारें। इसके बाद चौराहे की चारों दिशाओं में एक दाने को फेंक दें। वहीं, बाकी 1 काली मिर्च को आसमान की तरफ उछालें।

घर में शांति के लिए

पारिवारिक झगड़े से राहत पाने के लिए काली मिर्च के 8 दाने लें। इसके बाद इन्हें घर के खाली कोने में लेजाकर जला दें। ऐसा करने से घर में शांति का माहौल बन जाएगा।

तिजोरी में रखें काली मिर्च

खूब मेहनत करने के बाद भी घर में पैसा नहीं टिकता है तो तिजोरी में 7 काली मिर्च को एक पोटली में बांध कर रख दें। इस उपाय को अपनाने के बाद धन में बरकत होगी।

शनि दोष होगा दूर

न्याय के देवता शनि की नाराजगी से व्यक्ति को काफी नुकसान हो सकता है। इससे बचने के लिए काले कपड़े में काली मिर्च और 11 रुपए रखकर किसी जरूरतमंद को दान कर दें।

काम में सफलता का उपाय

जब भी आप घर से बाहर किसी शुभ काम के लिए निकलें तो मेन गेट पर थोड़ी काली मिर्च रखें। इसके ऊपर पैर रखकर जाने से काम में सफलता मिलेगी।

मनपसंद नौकरी का उपाय

सभी की इच्छा मनपसंद नौकरी हासिल करने की होती है। इसके लिए मंगलवार के दिन 5 काली मिर्च लेकर घर के बाहर खड़े हो जाएं और पूर्व दिशा की तरह देखकर भगवान से प्रार्थना करें।

यहां आपने काली मिर्च के अचूक उपायों के बारे में जाना। ऐसे ही कुछ अन्य टोटकों के लिए बने रहें naidunia.com के साथ

दरवाजे के सामने कौन सा पेड़ नहीं लगाना चाहिए?