साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन का बोल्ड अंदाज देख फैंस हुए इंप्रेस


By Ekta Sharma08, Apr 2023 02:39 PMnaidunia.com

साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन

साउथ ही बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस श्रिया सरन अक्सर अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं। श्रिया एक से बढ़कर एक फोटोशूट फैंस के साथ शेयर करती हैं।

श्रिया का हाॅट अंदाज

वहीं हाल ही में श्रिया ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है। इस लुक में श्रिया काफी खूबसूरत और हाॅट दिखाई दे रही हैं।

शेयर किया फोटोशूट

वैसे तो श्रिया की हाॅट एंड बोल्ड फोटोज इंटरनेट का पारा बढ़ाती ही रहती हैं। इस बार का लुक देख फैंस, श्रिया को जलपरी कह रहे हैं।

सिल्वर लुक में आईं नजर

श्रिया ने अपने लुक में लॉन्ग स्कर्ट पहना हुआ है। जिसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर का बारिक काम वाला ब्लाउज पेयर किया है।

सटल मेकअप, ओपन हेयर

श्रिया ने सटल मेकअप किया है और अपने बालों को खुला रखा हुआ है। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत सा चोकर पहन कर अपने लुक को कम्प्लीट किया है।

बाॅडी फ्लाॅन्ट कर दिए पोज

शेयर की गई तस्वीरों में श्रिया अपनी बाॅडी फ्लाॅन्ट करते हुए हॉट पोज दे रही हैं। श्रिया ने बॉलीवुड फिल्म दृश्यम से हिंदी सिनेमा के दर्शकों का भी दिल जीत लिया है।

श्रिया की फैन फॉलोइंग

श्रिया सरन ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर टाॅलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी अलग ही पहचान बनाई है।

खूबसूरती के साथ बोल्डनेस में टाॅप पर आती हैं ये साउथ एक्ट्रेस