ये IIT ग्रेजुएट फिल्मी सितारे बॉलीवुड में जमा चुके हैं रंग


By Arbaaj04, Aug 2023 05:13 PMnaidunia.com

IIT ग्रेजुएट फ़िल्मी स्टार्स

कुछ ऐसे भी फ़िल्मी स्टार्स हैं जिन्होंने IIT ग्रेजुएट करके फ़िल्मी दुनिया में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

जितेंद्र कुमार

पंचायत और कोच फैक्ट्री जैसी सीरीज से अपना नाम बना चुके जितेंद्र कुमार आईआईटी खड़गपुर से बीटेक पास कर चुके हैं।

वरुण ग्रोवर

कॉमेडियन, डायरेक्टर और राइटर वरुण आईआईटी वाराणसी से पास आउट हो चुके हैं। वह एक अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

अमोल पाराशर

एक्टर अमोल पाराशर ने आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। वह कई सीरीज में पदार्पण कर चुके हैं।

नितेश तिवारी

आमिर खान की फिल्म दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वह एक जाने माने डायरेक्टर हैं।

मंसूर खान

आमिर खान के चचेरे भाई और बॉलीवुड डायरेक्टर मंसूर खान ने भी आईआईटी बॉम्बे से ही ग्रेजुएशन की है। वह बेहद चर्चित डायरेक्टर हैं।

अरुणाभर कुमार

स्क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अरुणाभर कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।

विश्वपति सरकार

एक्टर विश्वपति सरकार भी आईआटी खड़पुर के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने यही से अपना आईआईटी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अगस्त के पहले वीकेंड ओटीटी पर देखें ये नई रिलीज फिल्में और सीरीज