भूमि पेडनेकर ड्रेसिंग स्टाइल यंग लड़कियों के लिए हैं बेस्ट


By Arbaaj22, Oct 2023 12:26 PMnaidunia.com

बॉलीवुड एक्ट्रेस

भूमि पेडनेकर फैंस के बीच खासतौर पर अपनी स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ड्रेसेसे को लेकर कई पर ट्रोल भी हो चुकी है।

स्टाइलिश लुक्स

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर बेहद ही स्टाइलिश ड्रेसेस कैर करती हैं। यंग लड़कियां एक्ट्रेस की ड्रेसिंग सेंस से आइडिया लें सकती हैं।

फ्रंट कट आउट

भूमि पेडनेकर इस गॉर्जियस फ्रंट कट आउट ड्रेस में बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं। यंग लड़कियां पार्टी के लिए इस आउटफिट को चुन सकती हैं।

ऑफ शोल्डर

एक्ट्रेस इस ऑरेंज कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में काफी प्रिटी लग रही हैं। भूमि पेडनेकर ने इस आउटफिट के साथ खूबसूरत इयररिंग्स को भी कैरी किया है।

लेदर आउटफिट

अगर आप लेदर की आउटफिट को कैरी करना का सोच रही है, तो भूमि पेडनेकर की इस ड्रेस से आइडिया लें सकती हैं।

लहंगा

फेस्टविल या किसी शादी पार्टी की शान बनना चाहती है, तो भूमि पेडनेकर के इस सिजलिंग लहंगे को पेयर कर सकती हैं।

कट आउट

भूमि पेडनेकर इस चमचाती कट आउट ड्रेस में बेहद ही हॉट लग रही हैं। यंग लड़किया इस आउटफिट से आइडिया लें सकती हैं।

सूट

अगर आपको ट्रेडिशनल में ग्लैमरस दिखना है, तो भूमि पेडनेकर के इस सूट को पेयर कर सकती हैं। इस सूट को पहनने के बाद खूबसूरत में चार चांद लग जाएंगे।

मनोरंजन की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

श्रद्धा कपूर के फेमस साड़ी लुक्स को आप भी करें ट्राई