वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं रकुलप्रीत के ये लहंगा कलेक्शन


By Abhishek Pandey2023-02-19, 16:00 ISTnaidunia.com

शादियों का सीजन

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, इस खास मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए लोग काफी तैयारियां करते हैं।

फैशन सेंस

लड़कियां इस मौके पर अपनी ड्रेस से लेकर हेयरस्टाइल तक काफी सजग रहती हैं और सभी के सामने परफेक्ट नजर आना चाहती हैं।

रकुलप्रीत के लहंगा कलेक्शन

यदि आप भी वेडिंग सीजन में किसी दोस्त या रिश्तेदार की शादी में शामिल होना चाहते हैं, तो एक्ट्रेस रकुलप्रीत के लहंगा कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

गोल्डन लहंगा

अगर आप ट्रेडिशनल वियर में हॉट और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो रकुल प्रीत का यह लहंगा बिल्कुल परफेक्ट साबित होगा।

सिल्वर लहंगा

सिल्वर रंग के इस शिमरी लहंगे के साथ रकुलप्रीत ने नेट का दुपट्टा और डीपनेक स्ट्रैपी ब्जाउज कैरी किया है।

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

यदि आप सिंपल और सोवर लुक की तलाश कर रही हैं, तो रकुलप्रीत की तरह यह फ्लोरल प्रिंट लहंगा कैरी कर सकती हैं।

पिस्ता कलर लहंगा

पिस्ता रंग का यह लहंगा न सिर्फ आपको ट्रेडिशनल लुक देगा, बल्कि इसे पहन आप काफी स्टाइलिश भी लगेंगी।

सिल्क फ्लोरल लहंगा

सिल्क कपड़े वाले इस लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही फ्लोरल प्रिंट उन्हें बेहद सादगी भरा लुक दे रहा है।

Somvati Amavaysa 2023: पितृ और कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय