जब बॉक्स ऑफिस पर टकराई दो बड़े सितारों की फिल्में


By Prakhar Pandey28, Jul 2023 04:32 PMnaidunia.com

बॉक्स ऑफिस

बॉक्स ऑफिस पर आए दिन रोज कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। आज हम आपको बताएंगे उन मौकों के बारे में जब बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में टकराई थी।

गदर वर्सेज लगान

साल 2001 में गदर: एक प्रेम कथा और लगान 15 जून 2001 को एक ही दिन रिलीज हुई थी। सनी देओल और आमिर खान दोनों की ही फिल्मों को काफी प्यार मिला था।

काबिल वर्सेस रईस

25 जनवरी 2017 को रितिक रोशन की काबिल और शाहरुख खान की रईस एक ही दिन पर रिलीज हुई थी। काबिल और रईस दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया था।

जीरो वर्सेस केजीएफ 1

2018 में जीरो और केजीएफ भी एक ही दिन रिलीज हुई थी। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित जीरो बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई जबकि केजीएफ 1 ने धमाकेदार कलेक्शन किया था।

दिलवाले वर्सेस बाजीराव मस्तानी

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर बाजीराव मस्तानी और शाहरुख खान और वरुण धवन स्टारर दिलवाले भी 2015 में 18 दिसंबर को रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया था।

घायल वर्सेस दिल

22 जून 1990 को रिलीज हुई राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित घायल और इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित दिल भी साथ ही रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में अपना जोनर के हिसाब से लोगों को काफी पसंद आई थी।

ए दिल है मुश्किल और शिवाय

2016 में 28 अक्टूबर के दिन ए दिल है मुश्किल और शिवाय साथ में रिलीज हुई थी। करण जौहर द्वारा निर्देशित ए दिल है मुश्किल ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था वहीं शिवाय औसत साबित हुई थी।

गदर 2 वर्सेस ओएमजी 2

11 अगस्त 2023 को गदर 2 और ओएमजी 2 भी एक ही दिन पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दर्शक इन्हें कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शॉर्ट ड्रेस में कहर ढाती हैं ये एक्ट्रेसेस