बॉलीवुड की जब एक से ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आती है, तो फिल्मों की कमाई का असर एक-दूसरे पर पड़ता है।
अप्रैल का दूसरा वीकेंड फिल्मों के कलेक्शन के लिए खास था क्योंकि उससे पहले दिन का भी त्योहार था। आइए जानते हैं कि इस वीकेंड किस फिल्म ने कितने नोट छपे है?
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। एक्शन फिल्म ने शनिवार को 8.42 करोड़ और रविवार को 9 करोड़ का बिजनेस किया।
कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू की फिल्म क्रू शनिवार को 1.6 करोड़ और रविवार को 1.6 करोड़ का कारोबार किया है। बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके है।
अजय देवगन की फिल्म मैदान 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म ने शनिवार को 5.75 करोड़ और संडे को 6.25 करोड़ छपे है।
अप्रैल के दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने बाजी मारी है। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 18 करोड़ का बिजनेस किया है।
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
इन दिनों बॉलीवुड की तीन फिल्म सिनेमाघरों में लगी है,लेकिन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ