इन फिल्मों में नहीं कोई हीरो, हीरोइनों ने अकेले किया दिलों पर राज


By Ritesh Mishra19, Apr 2025 06:00 AMnaidunia.com

बॉलीवुड फिल्मों में आमतौर पर हीरो का रोल सबसे ज्यादा दमदार माना जाता है, लेकिन इंडस्ट्री में कुछ ऐसी हिरोईन भी हैं, जो अपने दम पर फिल्मों को हिट कराने का दम रखती हैं।

हीरोइन ने अकेले किया पूरी फिल्म में राज

आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने दम पर फिल्मों को हिट कराने का हौसला रखती हैं।

फिल्म क्वीन

इस फिल्म में कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका आदा की है। इस फिल्म की कहानी शादी टूटने के बाद अकेले हनीमून पर जाने वाली एक लड़की को दिखाया गया है।

फिल्म लापता लेडीज

इस फिल्म में नितांशी गोयल और प्रतिभा रत्ना ने मेन लीड रोल निभाया है। फिल्म की कहानी दो ग्रामीण महिलाओं पर आधारित है, जो अपनी शादी के दिन गुम हो जाती हैं, लेकिन हालात के बीच अपनी पहचान और हिम्मत से खुद को साबित करती हैं।

फिल्म थप्पड़

इस फिल्म में लीड रोल में तापसी पन्नू हैं। इस फिल्म की कहानी थप्पड़ के खिलाफ खड़ी हुई महिला की आवाज जो शादी और रिश्ते की परिभाषा को ही बदल देती है।

फिल्म इंग्लिश विंग्लिश

इस फिल्म में श्रीदेवी ने मुख्य भूमिका आदा की है। फिल्म की कहानी एक घरेलू महिला की अंग्रेजी सीखने की यात्रा, जो अपने आत्मविश्वास और पहचान की खोज करती है।

फिल्म चांदनी बार

इस फिल्म में तब्बू ने मुख्य रोल निभाया है। फिल्म की कहानी एक बार डांसर की जिंदगी की सच्चाई, संघर्ष और अपने बच्चों को एक अच्छा भविष्य देने की जद्दोजहद पर आधारित है।

इन फिल्मों में नहीं कोई हीरो, हीरोइनों ने अकेले किया दिलों पर राज। इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Katrina Kaif की 5 मस्ट वॉच फिल्में