सलमान खान का रियलिटी शो हर साल आता है। बिग बॉस का हर शो विवादों से भरा होता है, लेकिन फैंस काफी संख्या में इस टीवी शो को देखना पसंद करते है।
ओरी अवात्रामणि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में बने हुए थे। हर किसी का पहला सवाल होता है कि आखिर कौन है ओरी ?
ओरी अवात्रामणि आमतौर पर बॉलीवुड के स्टार किड्स के साथ पार्टी करते हुए नजर आते है। ओरी स्टार किड्स के अलावा बॉलीवुड के कई नामी लोगों के साथी भी नजर आ चुके हैं।
भारत के सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो में स्टार किड्स के फेवरेट ओरी अवात्रामणि की एंट्री हो चुकी हैं। एंट्री के बाद कई स्टार किड्स ने सोशल मीडिया पर ओरी की तस्वीरें भी साझा की हैं।
बता दें कि बिग बॉस 17 को शुरू हुए कई दिन हो चुके है। ऐसे में ओरी अवात्रामणि ने बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है।
कल ओरी अवात्रामणि बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे। जहां ओरी सलमान के सामने अपने सामान और मोबाइल फोन के साथ गए थे। इसके बाद सलमान ने ओरी से मस्ती भरे अंदाज में कई सवाल भी किए।
सोशल मीडिया पर आमतौर पर ओरी अवात्रामणि पार्टी करते नजर आते है। इसी वजह से बिग बॉस में एंट्री लेते ही घर में एक टास्क हुआ जिसमें पार्टी से जुड़ा टास्क हुआ।
लोगों को फिलहाल ओरी अवात्रामणि के बारे में कम भी बातें पता है, लेकिन बिग बॉस में एंट्री के बाद मनोरंजन के तड़के से साथ ही ओरी के बारे में भी काफी कुछ जानने को मिलेगा।