वनडे डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज


By Prakhar Pandey28, Aug 2023 01:23 PMnaidunia.com

डेब्यू मैच

डेब्यू मैच में परफॉर्म करने को लेकर हर खिलाड़ी प्रेशर महसूस करता है। आज हम आपको बताएंगे ऐसे 4 गेंदबाजों के बारे में जो अपने डेब्यू में ही हैट्रिक ले चुके है।

हैट्रिक

क्रिकेट में हैट्रिक लेने का मतलब लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाना होता है। दुनिया में ऐसे बहुत कम ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पूरे जीवन में एक बार भी हैट्रिक ली हो।

गेंदबाजी

गेंदबाजी के दौरान एक ओवर में लगातार तीन विकेट लेना हर गेंदबाज का सपना होता है। लेकिन क्रिकेट संभावनाओं का खेल हैं, जिसमें सब कुछ संभव होता है।

वानीडु हसरंगा

श्रीलंकाई गेंदबाज वानीडु हसरंगा ने अपने पहले ही मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए हैट्रिक ली थी। इस मैच में हसरंगा ने अपने तीसरे ही ओवर में लगातार तीन विकेट चटकाए थे।

तैजुल इस्लाम

सितंबर 2014 में तैजुल इस्लाम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इस दौरान तैजुल ने लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक बनाई थी।

सहन मधुशंका

श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में शहन मधुशंका ने अपना डेब्यू किया था। श्रीलंकाई गेंदबाज मधुशंका ने महमुदुल्लाह, मशरफे मुर्तजा और रुबेल हुसैन को लगातार आउट किया था।

कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के सबसे धाकड़ गेंदबाजों में शामिल कगिसो रबाडा ने भी अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक ली थी। अपनी हैट्रिक के दौरान रबाडा ने बांग्लादेश तमीम इकबाल, लिटन दास और महमुदुल्लाह के विकेट लिए थे।

सबसे ज्यादा हैट्रिक

वनडे के इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है। मलिंगा ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 5 हैट्रिक ली हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Ind vs Pak: पड़ोसी से भिड़ंत को तैयार टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें