पहले वर्किंग डे पर ऐसा रहा एनिमल और सैम बहादुर का प्रदर्शन


By Prakhar Pandey05, Dec 2023 12:44 PMnaidunia.com

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हर फिल्म का असली टेस्ट वर्किंग डे से शुरू होता है। आइए जानते है वीकेंड के बाद पहले सोमवार पर कैसा रहा है एनिमल और सैम बहादुर की कमाई?

एनिमल की दहाड़

एनिमल अपनी रिलीज के पहले ही दिन ग्रैंड ओपनिंग कर पाने में सफल रही थी। इस फिल्म ने अपने पहले दिन वर्ल्डवाइड 116 करोड़ की कमाई की थी।

दमदार रहा वीकेंड

एनिमल ने वीकेंड पर रविवार के दिन भारत में 63.46 करोड़ की कमाई की थी। 4 दिसंबर को अपने पहले वीकेंड तक इस फिल्म करीब 176.58 करोड़ की कमाई की थी।

वर्किंग डे पर हुआ ये हाल

सोमवार एक वर्किंग डे था और इस दिन एनिमल ने करीब 39.90 करोड़ की कमाई की है। वीकेंड खत्म होने के बाद भी फिल्म की रफ्तार धीमी नहीं पड़ रही है।

सैम बहादुर

भारत के बहादुर फील्ड मार्शल जनरल सैम मॉनेकशॉ के जीवन पर आधारित सैम बहादुर भी एनिमल की भयंकर टक्कर के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर डिसेंट ओपनिंग ले पाने में सफल रही है।

कैसा रहा प्रदर्शन?

बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर धीमे-धीमे ही सही, लेकिन अच्छी कमाई की ओर बढ़ रही है। सैम बहादुर ने वीकेंड तक अपने शुरुआती तीन दिनों में 25.55 करोड़ की कमाई कर ली थी।

सोमवार के दिन ऐसा रहा प्रदर्शन

सोमवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर ने 3.50 करोड़ की कमाई की हैं। इस फिल्म ने अब तक कुल 29.05 करोड़ की कमाई की है।

क्लैश का असर

इस बात में कोई शक नहीं है कि सैम बहादुर को एनिमल से क्लैश का नुकसान उठाना पड़ा है। एक ही दिन पर रिलीज हुई एनिमल और सैम बहादुर के कलेक्शन में भारी अंतर देखा जा सकता है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साउथ की ये 7 हॉरर फिल्में देखकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन