11 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई दो धमाकेदारों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब फैंस को इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जानने के लिए उत्सुक हैं।
सनी देओल और अमीषा पटेल 22 साल बाद एक साथ पर्दे पर नजर आ रहे हैं। गदर 2 ने पहले दिन ही उम्मीद से ज्यादा की कमाई कर ली हैं।
फिल्म गदर 2 के पहले दिन की कमाई की बात करें, तो फिल्म ने लगभग 40 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया है।
फिल्म के पहले दिन बंपर कमाई की बड़ी वजह उसकी एडवांस बुकिंग है क्योंकि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 17.60 करोड़ कमा लिया था।
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी भी गदर 2 के साथ ही सिनेमा में उतरी है। फिल्म का रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर काफी विवाद देखा गया था।
इस फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने महज 9.5 करोड़ का ही बिजनेस किया है।
ओएमजी 2 ने एडवांस बुकिंग के मामले में गदर 2 से काफी पीछे थी। फिल्म की केवल 72 हजार के लगभग टिकट बिकी थी।
दोनों ही फिल्मों के बजट में भी काफी अंतर हैं। फिल्म ओएमजी 2 का बजट 150 करोड़ था वहीं गदर 2 का बजट 100 करोड़ के लगभग था।