भारतीय फिल्म बॉलीवुड इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में टकराई हुई हैं। आइए इन फिल्मों के कलेक्शन के बारे में जानते हैं।
टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल सीरीज फैंस में काफी लोकप्रिय रही हैं। इसके पहले के पार्ट्स ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 ने भारत में 12 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग डे पर कमाई की हैं।
टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म है। फिल्म को भारत में हिंदी और इंग्लिश के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है।
कार्तिक और कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा पहले दिन शानदार कमाई की थी, लेकिन 12 जुलाई को फिल्म ने केवल 1.26 करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्म सत्यप्रेम की कथा 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
सोशल मीडिया पर विवादों में रही फिल्म 72 हूरें भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास करती हुई नजर नहीं आ रही हैं। इस फिल्म ने 6 दिनों में लगभग 1 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है।