आसान तरीकों से ऐसे चमकाएं चांदी के बर्तन और गहने


By Hemraj Yadav2023-03-01, 15:27 ISTnaidunia.com

टूथपेस्ट

चांदी के बर्तन और गहनों की खोई हुई चमक वापस लाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। टूथपेस्ट में नमक मिलाएं और इससे चांदी की जो भी वस्तु साफ करनी हो, कर लें।

नींबू

नींबू में सिट्रिक एसिड की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है। जो जिद्दी दाग- धब्बों को साफ करने का सबसे कारगर उपाय है। आप इससे भी चांदी के बर्तन और गहने चमका सकते हैं।

ऐसे करें सफाई

एक बर्तन में आधा कप नींबू का रस लें और इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें। अब ब्रश की मदद से चांदी के बर्तन या जेवर को साफ करें। फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें।

एल्‍यूमिनियम फॉयल

चांदी के पुराने और काले पड़ गए बर्तनों को चमकाने के लिए एल्‍यूमिनियम फॉयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फॉयल से बर्तन को रगड़ें, इससे उस पर जमी गंदगी निकल जाएगी

डिटर्जेंट

एक गहरे बर्तन में गर्म पानी और डिटर्जेंट लें. चांदी की चीजों को कुछ देर के लिए उसमें डुबा दें। कुछ देर उन्हें निकालकर ब्रश से उन्हें रगड़ लें और साफ पानी से धो लें।

टोमैटो सॉस

टोमैटो सॉस को एक प्लेट में निकाल लें। बर्तन या गहने का जो हिस्सा गंदा है, उस पर सॉस को रगड़ें. अगर ज्यादा चमक चाहिए तो कुछ देर के लिए टोमैटो सॉस में छोड़ दें फिर साफ कर लें।

Vitamin B12 की कमी होने पर हो सकती है ये बीमारियां, ऐसे समझें संकेत